थालापती विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ ५ सितम्बर  होगी रिलीस

थालापती विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ ५ सितम्बर  होगी रिलीस

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’
image Credit : vijay – instagram
  • थालापती विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ ५ सितम्बर २०२४ को सिनेमा घरो में रिलीस होगी। फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आने वाले है।
  • फिल्म का निर्देशन व्यंकट प्रभु ने किया है। व्यंकट प्रभु फिल्म को भव्य रूप से रिलीस करने वाले है।
    व्यंकट प्रभु के निर्देशन में बनाई यह फिल्म एक मेगा बजट और साइन्स-फिक्शन ड्रामा फिल्म है।
  • व्यंकट प्रभु की पिछली फिल्म कच खास कर नहीं पाई। लेकिन इनको इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे है।
  • तमिल भाषा में फिल्म का कारोबार शानदार रहने की उम्मीदे दिखाई जा रही है। लेकिन हिंदी भाषा के दर्शको को लेकर विशेष सावधानिया बरत रहे है।
  • जब इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर जारी किया था ,दर्षकों को विजय के लिए की गयी डबिंग खास पसंद नहीं आयी थी।
  • बाद में निर्माताओ ने संकेत म्हात्रे को तुरंत ही प्रोजेकट के लिए शामिल किया गया।
  • फिल्म ‘लियो’ के बाद दमदार एक्शन करते नजर आएंगे विजय थालापती।

‘The Greatest Of All time’ की कहानी व्यंकट प्रभु ने लिखी है, और साथ ही इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है । फिल्म में विजय थालापती के अलावा मीनाक्षी चौधरी, प्रभु देवा, प्रशांत, स्नेहा, मोहन, जयराम, अजमल आमिर, योगी बाबू, जैसे बड़े एक्टर नजर आएंगे।

The Greatest of All Time

निर्देशकव्यंकट प्रभु
पटकथा द्वाराव्यंकट प्रभु,एझिलारासु गुणसेकरन,
के. चंद्रू
कहानीव्यंकट प्रभु
द्वारा संवादव्यंकट प्रभु,
अभिनीतविजय, मीनाक्षी चौधरी, प्रभु देवा, प्रशांत, स्नेहा, मोहन, जयराम, अजमल आमिर, योगी बाबू
द्वारा उत्पादितकल्पथी एस. अघोराम, कल्पना एस. गणेश, कल्पना एस. सुरेश
छायांकनसिद्धार्थ नूनी
द्वारा संपादितवेंकट राजेन
उत्पादन
कंपनी
युवान शंकर राजा, युवान शंकर राजा
एजीएस एंटरटेनमेंट
रिलीज़ की तारीख5 सितंबर 2024
देशभारत
The Greatest of All Time

Leave a Comment