Taaza Khabar Season 2 Release Date :
भुवन बाम की ‘ताज़ा खबर’ वेब सिरिस पिछले साल रिलीस हुई थी, लोगों ने खूब पसंद किया था, अब इसका २ रा पार्ट आने वाला है। ‘ताज़ा खबर २’ २७ सितम्बर २०२४ को रिलीस होगी।
युट्यूबर भुवन बाम की पहली वेब सीरीज़ ताज़ा खबर को बहुत पसंद किया। युट्यूबर भुवन बाम की यूट्यूब पर कऱोड़ोंकी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने कॉमेडी वीडियो से दर्शकों का दिल जित लिया था और हाल ही में उनकी नयी वेब सीरीज़ ‘ताज़ा खबर २’ २७ सितम्बर को आने वाली है।
लोग ‘ताजा खबर २’ सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भुवन बाम इस वेब सीरीज़ से कम बैक कर रहे है। इस सीरीज़ में भुवन बाम के साथ महेश मांजरेकर, श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, शिल्पा शुक्ला, देवेन भोजनी थे लेकिन अब सेकंड पार्ट में जावेद जाफरी भी ज्वाइन हो गए है।
‘ताज़ा खबर २’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीस किया गया है, लेकिन बात करें इस ट्रेलर की तो अभी लग रहा है की वसंत गावड़े की वरदान वाली पावर गायब हो चुकी है। अगर आपने सीज़न वन फॉलो किया है तो आपको पता ही होगा कि वस्या को मिलता है एक चमत्कारिक वरदान, जिससे फ्यूचर में होने वाली खबर उसको पहले ही मिल जाती है और उस वजह से उस पर ऐसा करके जिन जिन बड़ी हस्तियों ने कही पैसा गैंबल किया था वो अब वस्या को वापस देना है, वो भी १ या २ नहीं। पूरे पांच सो करोड़, वो भी दो हफ्ते में। ट्रेलर में पता चल रहा है की अभी वो किडनैपिंग भी करने वाला है। वसंत पैसा वापस करता है या नहीं यह देखने के लिए आपको २७ सितम्बर का इंतजार करना पड़ेगा।
यह वेब सिरिस डिज्नी हॉट स्टार पर देखने को मिलेगी। पहला सीज़न भी आप यहाँ पर देख सकते है। पहले सीज़न में ६ एपिसोड थे।