कहानी बॉबी देओल की – हीरो से विलेन का सफर
जहा 60 के बाद लोग रिटायर्ड होते है, वही बस अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस से जिन्दगी की शुरुवात की थी केएफसी के फाउंडर कर्नल हर्लेंड सेंडर्स ने। उन्होंने ६२ साल की उम्र में केएफसी का निर्माण किया। आज हम ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर के बारेमे जानने वाले है जिन्होंने ५० साल की उम्र में बॉलीवुड में कमबैक किया। जिनका नाम है बॉबी देओल।
जिसके पापा और भाई सुपरस्टार और स्टार है, फिर भी वो अपनी पहचान खुद नहीं बना पाए। बॉबी देओल को अपने पापा और भाई की तरह बॉलीवुड में स्टार बनना था लेकिन ऐसा हुआ नही। उनकी पहली फिल्म “बरसात” से बॉलीवुड में एंट्री हुई और वो सुपरहिट भी हुई।
बाद में उनकी फिल्म गुप्त,सोल्जर,बादल,दिल्लगी जैसी फिल्मे चली। लेकिन २००२ के बाद उन्होंने काफी फिल्मे फ्लॉफ़ हो गयी। बाद में उन्हे काम मिलना बंद हो गया और वो डिप्रेशन का शिकार बन गए और शराब पिने की आदत लग गयी।
एक दिन बॉबी देओल को उनके लड़के ने पूछा की पापा आप काम पे क्यों नहीं जाते हमेशा घर पर ही रहते हो मम्मी तो रोज ऑफिस जाती है। यह बात सुनकर बॉबी देओल को बहुत बुरा लगा। जो लोग ५० साल की उम्र में रिटायर्ड हो जाते है उसी एज में बॉबी देओल ने अपनी कहानी लिखनी शुर की।
बॉबी देओल ने अपने पापा और भाई को बिना बताये ऐसा कोनसा डिसीजन लिया, जिसने उनके पुरे करिअर को ट्रांसफॉर्म करके रख दिया। वेब सीरीज “आश्रम” के लिए बॉबी देओल को एक विलन का रोल ऑफर हुआ। और उन्हों ने वो रोल किया इस रोल से उनकी काफी तारीफ हुई।
बॉबी देओल ने कमबैक करने की सोंची तो वो सबसे पहले किसी का भाई किसी के दुश्मन यानी आपने सलमान खान से मिले और सलमान ने उन्हें फिटनेस के साथ साथ भिड़ना रखने की सलाह भी दी और सलमान ने ही उन्हें “रेस ३” फ़िल्म भी ऑफर की। फ़िल्म कि तनी भी याद रही हो लेकिन गुमनाम बॉबी देओल सब को देखने जरूर लगे।
सबके बुरे टाइम आते हैं। बॉबी देओल को यह समज में आया की वक्त के साथ बदलना पड़ेगा। अब बॉबी देओल अपने फिटनेस के ऊपर भी बहुत ध्यान देते है। इतने सालो तक बेरोजगार रहे बॉबी देओल को ये बात अच्छे से समझ में आ चुकी है और सालों तक फ्लॉप की मार और बेकार रहे बॉबी देओल ओडीएन्स की निति को अच्छे से समझ चुके है और वो किसी भी तरह के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बिलकुल ही तैयार है।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की २०२३ को आयी फिल्म “एनिमल” से बॉबी देओल से बॉबी देओल को लार्ड बॉबी की उपाधि मिली। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल सिर्फ १० से १५ मिनिट का था और रोल में उनका एक भी डायलॉग नहीं था फिर भी उनकी एक्टिंग से हीरो से ज्यादा उनकी ही चर्चा हुई।
उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दिया जाए तो 14 नवंबर को फ़िल्म “कांगुआ” से सीधा तमिल स्टार सूर्या के अगेन्स्ट विलन के रूप में अपना तमिल डेब्यू करने वाले हैं। अभी बॉबी देओल को बॉलीवुड से ज्यादा साऊथ में ही अच्छे प्रोजेक्ट मिलना शुरू हो चुके है।अब बॉबी देओल की गाड़ी पटरी पर ५५ साल की उम्र में चल पड़ी है।