Irina Rudakova बिग बॉस मराठी सीज़न ५ से बाहर

Irina Rudakova बिग बॉस मराठी सीज़न ५ से बाहर

बिग बॉस मराठी सीज़न ५ में आर्या जाधव और अभिजीत सावंत को पब्लिक ने वोट कर के बचा लिया है.लेकिन इरिना रूडाकोवा और वैभव चव्हाण को सबसे कम वोट मिलने की वजह से वो दोनों एलिमिनेशन राउंड में वो डेंजर झोन में थे। इरिना Irina को सबसे कम वोट मिलने के कारन वो मराठी बिग बॉस सीज़न ५ में से आज बाहर हो गयी है। पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर से बाहर पुरषोत्तम दादा पाटिल हो गए। दूसरे हफ्ते कोई बाहर नहीं हुआ। लेकिन तीसरे हफ्ते दो सदस्य बाहर हो गए और चौथे हफ्ते इरिना रूडाकोवा बाहर हो गयी है।

इरिना रूडाकोवा कौन है ? 

Irina Rudakova

इरिना रूडाकोवा रशिया की रहनेवाली है। इरिना एक मॉडल और एक्ट्रेस है। उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल “छोटी सरदारनी” में काम किया है। उन्होंने आईपीएल और मेन्स टी २० में २०२४ में बतौर चीयर लीडर भी काम किया है। वह एक योगा टीचर भी है। इरिना को थोड़ी बहुत मराठी आती है और बिग बॉस मराठी के कारन उनकी फैन फ़ॉलोईंग और भी बढ़ गयी है।

भाउ के धक्के पर सभी कंटेस्टेंट की रितेश सर ने पाठशाला ली। जानवी को उनके व्यवहार के कारण उनको जेल में डाला और वैभव, निक्की, अरबाज, जानवी को बिग बॉस के घर में उनके दुसरे साथियों के साथ अच्छा व्यवहार न करने के कारण खूब सुनाया। और अगले हफ्ते रितेश सर ने कंटेस्टेंट को इस से भी कठिन टास्क शुरू होने वाले है ऐसी चेतावनी  भी  दी है।

Leave a Comment

Exit mobile version