Devara part 1 trailer released

एक्शन से भरपूर जूनियर एन.टी.आर और सैफ अली खान का देवरा ट्रेलर रिलीस

Devara part 1 trailer released : ज्युनिअर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट १ का ट्रेलर रिलीस कर दिया है। इस फिल्म में ज्युनिअर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

Devara part 1 trailer released
Image credit : JNR NTR

जूनियर एन.टी.आर की फिल्म देवरा १ का ट्रेलर रिलीस हुआ। काफी दिनों से फैंस को देवरा मूवी के ट्रेलर का इंतजार था। इस से पहले फिल्म के पोस्टर और फिल्म के गाने रिलीस हुए है। दर्शकों को फिल्म का टीज़र का काफी दिनों से इंतजार था।

‘देवरा’ फिल्म का ट्रेलर हैदराबाद में लांच किया गया। सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर ट्रेलर लॉच के समय मौजूद थे। ट्रेलर लांच इवेंट में दोनों ने खूब बाते की। सैफ अली खान ने इस फिल्म को करना चाहा क्यों की उन्हें एक पैन इंडिया मूवी में काम करने की दिलचस्पी थी, और ऐसी ही बड़ी फिल्म करने की दिलचस्पी थी। इस फिल्म में जूनियर एन.टी.आर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा था। इस कारन उन्होंने यह फिल्म करने के लिए ऑफर एक्सेप्ट किया।

जुनियर एनटीआर ने के इस फिल्म में हाई एक्शन सीक्वेंस है, और इस फ़िल्म के कुछ सीन्स पानी के अंदर शूट हुए है,और उन्होंने बताया की पानी के अंदर करीब ३० स ३८ दिनों तक शूट किया गया है।

जान्हवी कपूर और सैफ अली खान करेंगे तेलुगु फिल्म में डेब्यू :

इस से पहले फिल्म के पोस्टर और फिल्म के गाने रिलीस हुए है। दर्शकों को फिल्म का टीज़र का काफी दिनों से इंतजार था। इस फिल्म से जान्हवी कपूर तेलगु फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही है, और इसके साथ सैफ अली खान भी इस फिल्म से पहली बार तेलगु फिल्म में अपना डेब्यू करने वाले है।

जूनियर एनटीआर का होगा डबल रोल :

इस फिल्म में जुनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आने वाले है। जो की एक्शन से भरपूर है। यह उनकी ३० वी फिल्म है। फिल्म के टीज़र में उनका डबल रोल का लुक नजर आ रहा है। फिल्म में जुनियर एनटीआर पिता और बेटे का किरदार निभा रहे है।

 कब होगी रिलीस :

एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स के बैनर में बनी यह फिल्म २७ सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीस होगी। इस फिल्म में जुनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, के साथ अभिनेता प्रकाश राज भी नजर आनेवाले है।

Leave a Comment