Big boss ke ghar me naya twist

बिग बॉस के घर में नया ट्विस्ट/Big boss ke ghar me naya twist

 

ankita walawalkar बिग बॉस के घर से आज बाहर।

 

Big boss ke ghar me naya twist
Image Credit : Ankita walawalkar
  • वोटिंग लाइन बंद होने के बावजूद अंकिता आज घर से जाएगी बाहर, नया प्रोमो देखकर लोग हो गये हैरान।
  • इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद होने के बावजूद आज बिग बॉस का एक सदस्य घर से बाहर जानेवाला है।
  • कलर्स टीवी का नया प्रोमो रिलीस हुआ है उसमे अंकिता वालावलकर घर से बाहर जाते हुए एक नजर आ रही है।
  • बिग बॉस मराठी ५ लोगों को बहुत ही अच्छा लगने लगा है। बिग बॉस मराठी ५ की फैन फॉलोविंग बढ़ रही है। बिग बॉस मराठी का यह ५ हफ्ता है।
  • खेल के नियम के अनुसार हर हफ्ते एक सदस्य घर से बाहर जाता है।
  • इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए ४ सदस्य नॉमिनेट हुए थे।
  • लेकिन इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद थी। इस वजह से इस हफ्ते घर से कोई नहीं जायेगा ऐसा लग रहा था।
  • लेकिन वोटिंग लाइन बंद होने के बावजूद अंकिता वालावलकर घर से बाहर हो गयी है। कलर्स टीवी मराठी ने शेयर किये हुए प्रोमो से सभ आश्चर्य हो गए है।
  • इस हफ्ते बिग बॉस ने जोड़ीया बनाई थी। और जोड़ी से नॉमिनेशन पार पड़ गया है। आर्या – अरबाज, पंढरीनाथ – घनश्याम, वर्षा उसगांवकर – अंकिता वालावलकर, और निक्की ताम्बोली – अभिजीत सावंत यह ४ जोडिया नॉमिनेट हुए थे। लेकिन कलर्स मराठी ने एक नया प्रोमो शेयर किया इसमें अंकिता वालावलकर को रितेश देशमुख यह कहते हुए दिख रहे है की अंकिता का इस घर का सफर यहाँ पे समाप्त हुआ। रितेश देशमुख ने यह जाहिर करते ही डी पी, सूरज चव्हाण की आँखों में आंसू आये और घर के सभी लोग हैरान हो गए।
  • अंकिता वालावलकर को बिग बॉस ने दी हुई नेम प्लेट लेकर बाहर जाती हुई नजर आ रही है। यह प्रोमो सभी को आश्चर्य चकित करने वाला है। अंकिता घर से बाहर जाएगी की बिग बॉस इस प्रोमो से पथभ्रष्ट कर रहे है। इस से पहले भी कई कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में रखा जा चूका है। अंकिता सीक्रेट रूम में जाएगी या घर से बाहर जाएगी आज रात को पता चलेगा। लेकिन इस प्रोमो से टीम बी को बहुत बड़ा धक्का लग गया है।

Leave a Comment