Ankita Walawalkar wiki, Biography, kokanheartedgirl, Bigg boss marathi 5

अंकिता वालावलकर विकी, बायोग्राफी, कोकनहार्टेड गर्ल, बिग बॉस मराठी ५

बिग बॉस मराठी सीज़न ५ की कंटेस्टैंट अंकिता वालावलकर सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा बटोर रही है। अंकिता वालावलकर सिंधुदुर्ग के मालवण देवबाग की रहनेवाली है। उनका जन्म १६ फरवरी १९९५ में हुआ। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर, सोशल वर्कर, बिज़नेस वूमन,उद्यमी, शिक्षक, इंजीनियर, यूट्यूबर, और एक रिसोर्ट की मालकिन है।

अंकिता सोशल मीडिया पर कोकनहार्टेड गर्ल के नाम से पहचाना जाता है। अंकिता अभी मुंबई में रहती है उसका सपना मुंबई के बिच एक आलीशान घर खरीदना और अपने सपनो की कार थार में घूमना चाहती है। फ़िलहाल अंकिता के पास एक एमजी हेक्टर 1.5 डीसीटी कार है।

अंकिता वालावलकर का पूरा नाम अंकिता प्रमोद प्रभु वालावलकर है। अभी उनकी उम्र २९ साल है। अंकिता ने अपनी इंजिनीअरिंग एम्आयटीएम् कॉलेज सिंधुदुर्ग से की है।

Ankita Walawalkar
Image Credit : Ankita walawalkar

अंकिता के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्य :

  • अंकिता प्रभुवालावलकर महाराष्ट्र के देवबाग गांव के कोंकण परिवार से हैं। वह जब १६ साल की थी तब दस से बारह साल बड़े लड़के के सात रिलेशनशिप में थी।
  • अंकिता १८ साल की होने के बाद उसने शादी करने का फैसला लिया। लेकिन अंकिता के घर के लोग इस रिश्ते से सहमत नहीं थे। इस कारन उसने भागकर शादी करने का फैसला किया और वह बॉयफ्रेंड के साथ उसके घर में रहने चली गई।
  • कुछ महीनो बाद अंकिता और उस लड़के के बीच में लड़ाई होने लगी। उसे लगने लगा की उसने घर से भागकर बहुत ही गलती की है। उस लड़के की माँ ने अंकिता को अपनी बाकि की पढाई पूरी करने की सलाह दी। रिलेशनशिप, शादी बाद में पहले तुम अपनी पढाई पूरी करलो। उस लड़के की माँ ने उसे सपोर्ट किया।  अंकिता और लड़के के बिच हमेशा झगड़ा होता था।
  • 1.५ साल बाद अंकिता ने अपने माता-पिता के घर वापस जाने का फैसला किया लेकिन अंकिता के माता पिता को पता नहीं था की उसने अभि तक शादी नहीं की है। अंकिता ने अपने घर वालोंसे कहा की में वापस आना चाहती हूँ। उसके माता-पिता ने उसका निर्णय स्वीकार कर लिया और उसे घर आने को कहा। 

अंकिता का सोशल मीडिया पर पदार्पण :


घर आने के बाद अंकिता टिकटोक पर रील्स बनाने लगी। कुछ दिन बाद टिकटोक बैन हो गया, उसने बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनाना शुरू किया। वह अपनी रूटीन लाइफ के वीडियोस पोस्ट करने लगी।

वायरल वीडियो : 

अपने पिता को शर्ट उपहार में देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो गया। अंकिता सोशल मीडिया पर कोकनहार्टेड गर्ल के नाम से जानी जाने लगी उसने शुरुवाती दिनी में कही सारे समस्याओंको फेस किया है। कही बार ट्रोल होती रही। लेकिन वह इस मंच पर टिकी रहीं। इस प्रकार अंकिता ने इस प्लेटफार्म पर अपना अस्तित्व बनाया।

 बिग बॉस मराठी कंटेस्टेंट ५  : Bigg Boss Marathi Season 5

अंकिता अभी बिग बॉस मराठी ५ की कंटेस्टेंट है। फ़िलहाल इस माध्यम से वह अपनी लोकप्रियता बढ़ा रही है। 

Image credit : Ankita Walawalkar

सोशल मीडिया फॉलोअर्स :

अंकिता प्रभुवालावलकर के इंस्टाग्राम पर ८६३ के, फेसबुक पे १२६ के और यूट्यूब पे ३४२ के फॉलोवर्स है।

नाम अंकिता प्रमोद प्रभुवालावलकर
उपनाम कोकनहार्टेड गर्ल
प्रोफेशन युट्यूबर, बिजनेसवुमन, उद्योजक, व्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर
जन्म तिथि १६ फरवरी १९९५
जन्म स्थान देवबाग, मालवन, (सिंधदुर्ग) महाराष्ट्र
उम्र २९
राष्ट्रीयता भारतीय
ऊंचाई ५’ ६”
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म हिन्दू
विद्यालय डॉ.दत्ता सामंत इंग्लिश स्कुल देवबाग
कॉलेज एम्आयटीएम् कॉलेज सिंधुदुर्ग
शैक्षणिक योग्यता सिविल इंजीनियर
शौक यात्रा का
भोजन की आदत मांसाहारी
पिता प्रमोद प्रभु वालावलकर
माता रश्मी वालावलकर
बहन प्राजक्ता वालावलकर, ऋतुजा वालावलकर
कार संग्रह एमजी हेक्टर 1.5 डीसीटी

सोशल मीडिया अकाउंट :

इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/kokanheartedgirl/
फेसबुक https://www.facebook.com/ankita.prabhuwalawalkar
यूट्यूब https://www.youtube.com/@KokanHeartedGirl

Leave a Comment

Exit mobile version