Ashish Chanchlani Biography / आशीष चंचलानी बायोग्राफी
आशीष चंचलानी एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर और कॉमेडियन हैं, जो अपने आशीष चंचलानी वाइन और कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
आशीष चंचलानी का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उल्लास नगर महाराष्ट्र के एक सिंधी परिवार में हुआ। आशीष के अलावा उनके परिवार में मम्मी, पापा और एक छोटी बहन है।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा :
आशीष के पिता का नाम अनिल चंचलानी है। उनका उल्लासनगर में एक मल्टिप्लेक्स है। क्योंकि पहले एक सिंगल स्क्रीन थिएटर हुआ करता था। जिसका नाम है “अशोक अनिल” मल्टिप्लेक्स के वे ओनर हैं और आशीष की माँ मिसेस दीपा चंचलानी इसी मल्टीप्लेक्स की फाइनैंशल ऐनालिस्ट है और वही आशीष की छोटी सिस्टर मुस्कान एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं।
तो बात करते हैं आशीष की यूट्यूब जर्नी के बारे में तो बचपन से ही आशीष काफी शाही और अच्छे नेचर के स्टूडेंट हुआ करते थे। लेकिन वह थोड़ा हेल्दी होने की वजह से उन्हें दूसरे स्टूडेंट की तुलना में टीचर्स द्वारा कम प्रायोरिटी दी जाती थी, जिसकारण वह स्कूल के किसी भी ऐक्टिविटीज़ लाइक ऐन्युअल फंक्शन में भाग नहीं लिया करते थे। लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। और उनका सपना एक्टर बनने का था। आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि आशीष चंचलानी के पिता उस समय सिंगल स्क्रीन थिएटर चलाया करते थे जहाँ आशीष अपने फादर के थिएटर पे बैठ के ढेरों मूवीज़ देखा करते थे। वो अक्षय कुमार से इतनी इंस्पाइयर्ड थे की आशीष ने उन्हें अपना गुरु मान लिया था। इसलिए आशीष का मन पढ़ने में कम और एक्टिंग में ज्यादा लगता था।
जब आशीष क्लास में पढ़ते थे तब वो टीचर की मिमिक्री कर रहे थे। ये उनके टीचर ने उन्हें करते हुए देख लिया। वो सर आशीष के पास आये जिससे आशीष घबरा गए और वो मन में सोचने लगे आज तो टीचर ने पकड़ लिया अब तो पक्का गया। लेकिन जैसे ही वो टीचर उनके करीब आये वो ज़ोर से हँस पड़े जिससे आशीष भी थोड़ा हंस पड़े। उसके बाद उनके टीचर ने उनसे मस्ती लेते हुए कहा की बेटा अगर दुबारा करोगे तो मैं तुम्हे स्कूल से सस्पेंड कर दूंगा।
क्लास ख़तम होने के बाद सर आशीष के पास आए और बोले की मुझे तुम्हारी मिमिक्री काफी पसंद आई। क्या तुम स्कूल के एनुअल फंक्शन के लिए ड्रामा में भाग लेना चाहोगे? तब आशीष ने कहा बिलकुल सर, मैं एक ऐक्टर बनना चाहता हूँ और मैं इस ऑपोर्चुनिटी को मिस नहीं करना चाहता हूँ। और उन्होंने सर से रिक्वेस्ट की कि उन्हें एक न्यूज़ रिपोर्टर की एक्टिंग करनी है, जिससे उनके सर ने उन्हें ड्रामा में ले लिया। ड्रामा की रिहर्सल के दौरान आशीष के सर को पता चला कि उनका एक स्टूडेंट जो की ड्रामा में भाग ले रहा है। वो उस दिन अपसेंड था। तो सर ने सोचा क्यों न ये रोल आशीष को दे दिया जाए?
सर ने आशीष के हाथ में डाइलॉग की पर्ची थमा दी और डाइअलॉग डिलीवरी करने को कहा। लेकिन आशीष ने बिना डाइलॉग पढ़ें फनी अंदाज में खुद से क्रियेटेड फनी डाइलॉग बोल डाले जिससे टीचर उनसे काफी इंप्रेस हो गए और वो रोल आशु को मिल गया और ऐन्युअल डे के दिन आशीष ने अपने ऐक्ट से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे लोगों ने काफी पसंद किया जो कि आशीष चंचलानी को मोटिवेट करने के लिए काफी था। उस दिन आशीष ने डिसाइड किया की एक्टिंग ही एक ऐसी चीज़ है। जो उन्हें आगे बढ़ा सकती है। इसके बाद अब वो एक्टिंग पे ज्यादा फोकस करने लगे।
क्लास 10th तक आते आते आशीष का एक्टिंग का शौक अब काफी बढ़ चुका था। १० वी के बाद आशीष थोड़ा हिम्मत बना कर अपने पिता के पास गए और कहा कि उनका पढ़ने मेँ बिल्कुल भी मन नहीं लगता है और वो आगे चलकर ऐक्टर बनना चाहते हैं और इसी को अपना कैरिअर बनाना चाहते हैं। लेकिन आशीष को उनके पिता ने उन्हें प्यार से समझाया और कहा। बेटा तुम्हे एक्टर बनना है तो बनो मैं तुम्हें कभी नहीं रोकूंगा। लेकिन मैं तुम्हें यह बात बताना चाहता हूँ की एक्टिंग की इस दुनिया में काफी स्ट्रगल हैं। एक्टिंग की इस राह में अंत तक टिके रहना काफी मुश्किल भरा काम है। इसलिए मैं तुम्हें सलाह देता हूँ कि तुम्हें दुनिया में जो भी बनना है बनो और आगे बढ़ो, मैं तुम्हारे साथ हूँ, लेकिन एक्टिंग का ये रास्ता तुम्हें एक दिन जरूर डिसअप्पोइंट करेगा। हकीकत सुनने के बाद आशीष का ऐक्टर बनने का सपना मानो अब टूट चुका था और एक अच्छे बेटे की तरह आशीष ने अपने पिता का कहना माना और पढ़ाई में जुट गए। उन्होंने साइंस स्ट्रीम ली और अच्छे ग्रेड से अपनी इंटरमीडिएट के एग्जाम भी पास कर लिया। अच्छे ग्रेड्स के चलते आशीष का नवी मुंबई स्थित दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैं ऐडमिशन हो गया ।
एक दिन आशीष अपनी फेसबुक फीड चेक कर रहे थे, जहाँ उन्हें एक छे सेकंड की वीडियो देखी जो कि डेविड लोपेज की वाइन जो की काफी फनी थी। ये छे सेकंड की यह वीडियो आशीष की लाइफ चेंज करने वाली थी, जिसका उन्हें खुद भी अंदाजा ना था। आशीष ने पता लगाया की ऐसी विडीओ वाइंस कहलाती है जो की एक ऐप के थ्रू बनाई जाती है। आशीष ने फन के लिए ऐप डाउनलोड कर ली और अपनी तीन वीडियो बना डाली, जो कि वेस्टर्न से काफी इंस्पायर थी। इस दौरान आशीष को ये पता चला की इंडिया में तो कोई बना ही नहीं रहा है। आशीष ने सोचा कि क्यों ना अपना देसी फ्लेवर डालते एक वीडियो अपलोड किया जाए। शुरू में तो काफी नेगेटिव कमेंट्स आए, जिसे आशीष ने इग्नोर किया और आगे और विडिओ बना डाली, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आने लगी। उन्होंने धीरे धीरे अपनी ही विडीओ जब इंस्टाग्राम फेसबुक में पोस्ट करनी स्टार्ट कर दी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस दौरान आशीष इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहे थे। इंजीनीरिंग का सेकंड इअर उनके लिए लाइफ चेंजिंग था। उन्होंने अपनी कॉलेज कमिटी जॉइन कर ली और उन्हें वहाँ का इवेंट हेड बना दिया गया, जिससे उन्हें कई इवेंट्स होस्ट करने का मौका मिला। जहाँ से उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को लोगों को दिखाना स्टार्ट कर दिया और इन्हीं इवेंट्स के जरिये आशीष ने अपना खोया हुआ कॉन्फिडेंस भी वापस पा लिया। इस दौरान उन्होंने Barry John Acting School से एक्टिंग सीखना चालू किया। जहाँ उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल पे और सुधार किए हैं।
यूट्यूब करियर की शुरुआत :
आशीष ने 7 दिसंबर 2014 को पहली वीडियो यूट्यूब में पोस्ट कर डाली। उसके बाद से आशीष ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज आप सबको पता ही है। देश के जाने माने युट्यूबर बन गए है। आशीष की सबसे बड़ी खासियत उनकी सरल भाषा, प्रासंगिक सामग्री और सहज कॉमेडी जिसने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया। आशीष मोस्ट सक्सेस्फुल यूट्यूबर्स में से एक है जो की इंडिया के फोर्थ एंड महाराष्ट्र के पहले ऐसे इनडिविजुअल यूट्यूबर हैं जिनके पास यूट्यूब डाइमंड फ्लेवर बटन है।
सफलता और सम्मान :
आशीष चंचलानी को २०२० में ‘निकेलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड’ में ‘फेवरेट यूट्यूबर’ का पुरस्कार मिला। 2024 तक, आशीष के यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं, जो उन्हें भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक बनाता है। इसके अलावा, उनकी लोकप्रियता अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी बढ़ी है, जहां लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
व्यक्तिगत जीवन:
नाम | आशीष अनिल चंचलानी |
जन्म तिथि | 7 दिसंबर 1993 |
जन्म स्थान | उल्लासनगर, महाराष्ट्र, भारत |
उम्र | ३१ (२०२४) |
प्रोफेशन | व्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर, युट्यूबर, एक्टर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
कॉलेज | दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई |
शैक्षणिक योग्यता | B.tech सिविल इंजीनियर |
शौक | ट्रेवलिंग,व्लॉगिंग , एक्टिंग |
पिता | अनिल चंचलानी |
माता | दीपा चंचलानी |
बहन | मुस्कान चंचलानी |
सोशल मीडिया फॉलोअर्स :
आशीष चंचलानी के युट्यूब “आशीष चंचलानी वाइन्स” पे ३० मिलियन, फेसबुक पे १० मिलियन, इंस्टाग्राम पे १७.२ मिलियन और ट्विटर पे २.५ मिलियन फॉलोवर्स है।
सोशल मीडिया उपस्थिति:
यूट्यूब:https://youtube.com/@ashishchanchlanivines?si=ROmU9FITiZmFgIEj
इंस्टाग्राम:https://www.instagram.com/ashishchanchlani?igsh=Y3BuNTF0MG45anZq
फेसबुक : https://www.facebook.com/officialashchanchlani
ट्विटर : https://x.com/ashchanchlani